स्टाफ नर्स ने पैसों के लालच में ली मासूम की जान…
डिलीवरी के लिए ₹10000 की की थी मांग…
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना का है मामला…
पीडि़त ने मुख्यमंत्री से की न्याय की गुहार…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश :- मामला श्रावस्ती जिले के बसवरिया पुराना थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती का है जहाँ ग्राम बसवरिया के निवासी धर्मराज का आरोप है की वह अपनी पत्नी नैना देवी की डिलीवरी कराने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना ले गया था जिसकी डिलीवरी 30-04-2020 को रात 12 बजकर 10 मिनट पर हुई थी डिलीवरी के समय रात्रि ड्यूटी में 3 महिलायें व नर्स उपलब्ध थी, महिला नर्स ने पीड़िता नैना देवी के पति से डिलीवरी के लिए ₹10000 की धनराशि मांगी, जिसमें पीड़िता के पास उस समय ₹6000 थे, जिसको आशा बहू के पति राजू गुप्ता के द्वारा ₹6000 दे दिया गया,और शेष ₹4000 सुबह देने की बात कही, पीड़ित नैना देवी के पती धर्मराज का आरोप है की शेष पैसा ना देने के कारण मेरे बच्चे का गला घोट कर हत्या कर दी गई,पीड़ित ने महिला नर्स के खिलाफ जिला अधिकारी महोदय श्रावस्ती,सीएमओ श्रावस्ती, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार वह थाना इकौना में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लिखित शिकायत की है,अब देखना यह है कि,शासन व जिले के आला अफसर इस पर क्या कार्यवाही करते हैं,यह तो आने वाला समय ही बताएगा,लेकिन उस मासूम की हत्या करना पैसों के लिए यह अत्यंत ही घोर अपराध है,ऐसे व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…