स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ ने सोरों में की छापेमारी…
उत्तर प्रदेश कासगंज सोरों में अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिक सीज…
दूसरे दिन भी स्वास्थय विभाग की छापेमारी जारी…
कासगंज।जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर दूसरे दिन सोरों में छापामार बड़ी कार्रवाई की है ।टीम ने अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिको को सीज किया । बताया रहा है कि है लॉक डॉन का उल्लंघन करते हुए पाए गए है
विदित हो कि कासगंज जनपद के सोरों कस्बे के कछला गेट पर गंगा ओषधालय और सावित्री क्लीनिक पर डीएम के निर्देश पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी यहाँ पहुँचे। यहां मौजूद क्लीनिक पर स्वास्थय विभाग के अधिकारियों की टीम को देखकर क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गये।बाद में दोनों क्लीनिको को सीज कर सोरों कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया है। इस कार्रवाई के बाद क्लीनिक संचालको में हडकंप मचा हुआ
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…