शराबियों ने पुलिस चौकी के पीछे किन्नर को पीट-पीटकर कर मार डाला….
मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा: किन्नर काजल की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल…
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आरोपी फरार…
लखनऊ। कानपुर में पनकी मंदिर के समीप बीती रात दोस्तों के मध्य शराब पीने के विवाद में किन्नर काजल व उसके साथियों में झगड़ा एवं मारपीट हो गया जिसमें किन्नर काजल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किन्नर की हत्या की सूचना मिलते ही पनकी थाना प्रभारी एवं अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे। किन्नर काजल की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
पनकी थाना क्षेत्र में पनकी चौकी के पीछे किन्नर रोहिणी अपने गुरु काजल के साथ रहती थी, मंगलवार रात काजल के पास खड़े होकर शीलू, मोनू काड़ियाँ और उसका भाई शराब पी रहे थे। तीनों ने काजल का मोबाइल ले लिया और उससे बात करने लगे, तभी रोहिणी किन्नर ने कहा की मेरी बड़ी बहन का फोन आ रहा है मोबाइल दे दो। इस बात पर तीनों झगड़ने लगे, जब काजल ने देखा तो उसने बीच_बचाव कर रोहिणी को उनसे बचाया। इसके थोड़ी देर बाद काजल व रोहिणी दबंगों के घर शिकायत करने करने गए, तभी तीनों लोग घर के निकले अंदर से निकल आए और काजल को बुरी तरह से पीटने लगे। रोहिणी ने बीच-बचाव किया लेकिन मारपीट के दौरान ही हमले में कोई भारी वस्तु लगने काजल की मोटे पर ही मौत हो गई।
इंस्पेक्टर पनकी शैलेंद्र कुमार के अनुसार शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रकरण की जांच एवं आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है। तनाव एवं दहशत के मद्देनजर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,