कोविड-19 के चलते कोरोना योद्धाओ को एक्सेल वास गोल्ड के डायरेक्टर ने किया सम्मानित…
जनपद बहराइच के जरवलरोड थाना के प्रांगण में कोविड-19 के चलते आज एक्सेल वास डिटर्जेंट पाउडर के डायरेक्टर ने विजय मिश्र ने करोना महामारी के चलते,सभी लोगों की सुरक्षा मे जी जान से लगे कैसरगंज उपजिलाधिकारी रामजीत मोर्या एवं कैसरगंज क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव व थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल,चौकी प्रभारी अभय सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर एवं माला पहनाकर किया सम्मानित।
मैं हमेशा निरन्तर जनमानस की सेवा करने के लिए तैयार हूँ, और हमेशा रहुंगा- कैसरगंज उपजिलाधिकारी बाबूराम
इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते निस्वार्थ राष्ट्र की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है जो मैं हमेशा करता रहूंगा – क्षेत्राधिकारी कैसरगंज डाक्टर जंग बहादुर यादव
निस्वार्थ राष्ट्र की सेवा में लगे मीडिया कर्मी का काफी सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी जरवलरोड
कोविड-19 के चलते मुझे जरवल कस्बा के समस्त नागरिकों का काफी सराहनीय सहयोग मिला और मुझे विश्वास है कि आगे भी मिलता रहेगा इस वैश्विक महामारी करोना के लड़ाई में- अभय सिंह जरवल चौकी प्रभारी
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…