नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य व शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने आज पूरी फोर्स के साथ लिंजीगंज बाजार का मुआयना किया…

नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य व शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने आज पूरी फोर्स के साथ लिंजीगंज बाजार का मुआयना किया…

फर्रूखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- कोरोना वायरस की खतरनाक बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड , नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य व शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने आज पूरी फोर्स के साथ लिंजीगंज बाजार का मुआयना किया। जहां भीड देख अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। सोशल डिस्टंेंसिंग का पालन न देख दुकानदारों की फटकार भी लगाई है। इतना ही नहीं रोड पर आडे तिरछे बाइकों को देख उनके चालकों को गाडी साइट में खडी करने की हिदायत दी है।
कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रशासन दिन रात एक कर जंग लड रहा है। वहीं अपनी जान हथेली पर रख नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड अपने हमराई लवकुश यादव, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय अपने हमराई सुमित कुमार, सुनील यादव के साथ आज लिंजीगंज बाजार पहुंचें जहां उन्होने भीड भाड देख दुकानदारों की फटकार लगाई वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों को भी कडी चेतावनी दी है। इतना ही नहीं बाजार में दुकाने खोले बैठे बुजुर्गो से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा कि इस उम्र में मेहनत करना उन्हे शोभा नही देता। अपने बच्चों को दुकान पर बैठाए और स्वयं इस महामारी से बचने के लिए घर पर रहे। लिंजीगंज के दूसरे गेट के पास निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों को रोक कर पूंछताछ भी की। वहीं मास्क लगाए जा रहे लोगों को हडकाया भी है। एक स्कूटी सवार युवती को शहर कोतवाल ने उस समय रोक लिया जब वह बिना मास्क के स्कूटी चला रही थी। जिस पर शहर कोतवाल ने हिदायत देने के बाद अपने पास से एक मास्क भी उस युवती को दिया और उसे वापस कर दिया

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…