अमापुर कस्बा में दुकानदार की लापरवाही की मार वहीं लॉक डाउन हुआ बंटा धार…
कासगंज,अमांपुर के कस्वा के मुख्य मार्केट में दो पहिया वाहनों पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए क्योंकि दो पहिया वाहनों की बजह से भीड़ भाड़ ज्यादा संख्या में हो जाती है जहां सोसल डिस्टेंस मैं कमी नजर आती है इन दो पहिया वाहनों से मार्केट में भीड़ का माहौल बन रहा है। सरकार कब तक आपके साथ रहेगी इसकी सुरक्षा हमें खुद सोशल डिस्टेंस मै रहकर करनी होगी । जब हम जागरूक रहेंगे तब ही इस महामारी से बचा जा सकता है। क्यों कि ये एक वैश्विक महामारी है जिसके बारे में यह हम सबको बता दिया जा चुका है कि हमें सावधानियां कैसे बरतनी हैं और किन किन चीजों का ध्यान रखना है।
वही अमापुर में देखने को मिला कि जहां दुकानदार भी कोई पालन नहीं कर रहे हैं जब दुकानदार नहीं कर रहे साेशल डिस्टेंस का पालन तो ग्राहक कैसे करेंगे इन्हें खुद जागरूक होने की आवश्यकता है लेकिन इन लोगों ने नियमों का उलंघन कर दिया है।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…