पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने बेहतर सोच का आयाम प्रस्तुत करते हुए कहा कि लाॅक डाउन में जो लोग शराब खरीद रहे हैं उनके हाथों में चुनाव वाली स्याही लगाई जाये…
फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने बेहतर सोच का आयाम प्रस्तुत करते हुए कहा कि लाॅक डाउन में जो लोग शराब खरीद रहे हैं उनके हाथों में चुनाव वाली स्याही लगाई जाये जिससे कि ऐसे लोग किसी भी प्रकार की राहत राशन सामग्री का लाभ न उठा सकें। जब उनके पास शराब खरीदने के लिए पैसे हैं तो उन्हें मुफ्त में राशन देने की कोई जरूरत नहीं। इससे कई जरूरतमंदों को अतिरिक्त राहत दी जा सकती है।
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने कहा कि जिसके पास शराब खरीदने का पैसा है वह गरीब नहीं हो सकता। सरकार एक ओर खजाने का मुंह खाली भूखी जनता के लिए लाॅक डाउन जैसी महामारी के दौर में राशन मुफ्त में मुहैया करा रही है। वहीं जो लोग शराब के लिए घरों से निकल कर कोरोना के भय से बेखौफ जहां सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाकर शासन प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। वह गरीब नहीं हो सकते। जब उनके पास शराब खरीदने के लिए पैसे हैं तो उन्हें खाने के लिए मुफ्त राशन लेने का हक नहीं है। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए सरकार चुनाव वाली स्याही का उपयोग कराये जिससे कि उनके हिस्से से बचने वाला राशन जरूरतमंदों को अतिरिक्त रूप से मिल सके
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…