डीएम व एसपी ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में किया रूट मार्च…
बहराइच –लाॅकडाउन-3 के दौरान लागू प्राविधान तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के प्रति लाॅकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराये के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि पूर्व की भांति लाकडाॅउन-3 में भी जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। डीएम व एसपी ने लोगों से यह भी अपील की साॅय 07ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक सभी गतिविधियाॅ बन्द रखें। अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…