समाज सेवक रंजीत गुप्ता व मलिहाबाद थाना प्रभारी ने संपन्न कराया विवाह…
लखनऊ/उ.प्र. कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है जिस वजह से देश में सभी तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर भी रोक है कई युगलों की शादी की तारीखें निकल चुकी थीं वैवाहिक आयोजन की सारी तैयारी हो चुकी थीं पर लॉक डाउन के आदेश से लोगों को सब स्थगित करना पड़ा, ऐसी ही एक शादी आज लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में संपन्न हुई।
आज मलिहाबाद के चिन्ताहरण हनुमान मंदिर व गौशाला में विवेक पाण्डेय पुत्र पप्पू पाण्डेय, निवासी काकोरी थाना क्षेत्र के सराय प्रेमराज व उपासना अवस्थी पुत्री दिवाकर प्रसाद अवस्थी निवासी रेउसा सीतापुर का विवाह समाज सेवक रंजीत गुप्ता व मलिहाबाद थाना प्रभारी सियाराम वर्मा के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूर्णतया पालन करते हुए संपन्न कराया गया। रंजीत गुप्ता ने बताया कि जो शादी आज कराई गई है यह 20 अप्रैल को होनी थी दोनों पक्षों की रजामंदी में यह तय हुआ था कि लड़की के मामा हरीश व गिरीश शुक्ला जो कि मलिहाबाद के महमूद नगर गावं में रहते है वहीं यह शादी का आयोजन होना था लेकिन तभी प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ़्यू का आदेश पारित हो गया जिस वजह से यह शादी नहीं हो पाई थी जिससे लड़की पक्ष निराश होकर रंजीत गुप्ता के पास मदद मांगने पहुंचे, रंजीत गुप्ता ने थाना प्रभारी मलिहाबाद सियाराम वर्मा से बात की तो थाना प्रभारी मदद के लिए तैयार हो गए और आज थाना प्रभारी सियाराम वर्मा, रंजीत गुप्ता, पप्पू पाण्डेय,उमाकांत गुप्ता,अभिषेक गुप्ता व हरीश शुक्ला की मौजूदगी में यह शादी का कार्यक्रम संपन्न हो पाया।
ब्यूरो चीफ सुनील पांडेय की रिपोर्ट…