धारा 302 के नामजद अभियुक्तों पर सिरसिया थाना प्रभारी विनोद कुमार मेहरबान पीड़ित परिवार को निरंतर कर रहे प्रताड़ित : विधायक असलम राईनी…
साजिश के तहत पुत्र पर ही अपने पिता की हत्या का आरोप लगा रही सिरसिया पुलिस : असलम राईनी…
दोषी अभियुक्तों को बचा रहा थाना सिरसिया : असलम राईनी…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश :- भिनगा विधायक असलम राईनी ने कहा कि दिनांक 09/03/2020 को कलीम के पिता स्वर्गीय मुबारक अली निवासी ग्राम सहियापुर शाहपुर बरगदवा की हत्या हो गई थी,हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी ना होने से विधायक ने थाना प्रभारी सिरसिया की शिकायत अपर मुख्य सचिव ग्रह से पहले भी किया था, इसके बावजूद भी थाना प्रभारी सिरसिया ने हत्या जैसे गंभीर अपराध के आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के बजाए आरोपी के घर में बैठकर चाय पानी करते हैं और इस दुख की घड़ी में मृतक के पुत्र को लगातार प्रताड़ित किया जाता है जिसके पिता की हत्या कुछ दिन पहले कर दी जाती है.. विधायक का यह भी कहना है कि मृतक के पुत्र कलीम व उसकी पत्नी को एक माह से सिरसिया थाना प्रभारी प्रताड़ित कर रहे हैं और जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा कर सिरसिया थाने के लॉकअप में डाल कर प्रताड़ित करते हैं तथा चेहरे पर तेजाब डालने व खून निकालने की धमकी भरी बात करते हैं और दबाव बनाते हैं कि आप लोग अपना बयान बदल लो वरना जेल भेज दूंगा….विधायक ने कहा कि 302 जैसे हत्या के मुकदमे में अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किया जाना थाना प्रभारी सिरसिया की मिली भगत को जगजाहिर करता है, ऐसी स्थिति में गरीब जनता को ऐसे पुलिस अधिकारी से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है इसी कारण विधायक ने इस मामले को डी.जी.पी, ए.डी.जी,अपर मुख्य सचिव ग्रह व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस प्रकरण की सी.बी.सी.आई.डी से जांच कराने की मांग करके दोषी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग करी है।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…