कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन…
पूरी तरह मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम दे रहा है…
फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:-कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम दे रहा है। इतना ही नहीं पुलिस के आलाधिकारी व जांबाज सिपाही कडी धूप में विभिन्न स्थानों पर घूम घूमकर लोगों से घरों में रहने की अपील के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने की बात भी कह रहे है। आज कोतवाली क्षेत्र में सीओ सिटी व शहर कोतवाल ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल भ्रमण किया है।
नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड व शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडये इस कोरोना वायरस की घातक बीमारी से जनता को बचाने के लिए कडी मेहनत कर रहे है। इतना ही नहीं कडी धूप में पैदल चलकर लोगों की सुरक्षा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। एसपी डा. अनिल कुमार मिश्र भी स्वयं सडकों पर निकल पडते है। उनका उद्देश्य है कि इस वैश्विक महामारी की चपेट में उनके जनपद के लोग न आ सके। इसके लिए एसपी व उनके बहादुर पुलिस के जवान हरसंभव प्रयास कर रहे है। आज सीओ मन्नी लाल गौड व शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने सभी चैकी प्रभारियों व पुलिस के जवानो के साथ लालगेट से फ्लैग मार्च शुरू किया। सबसे पहले वह रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे उसके बाद कादरीगेट, नरकसा, साहबगंज चैराहा, लिंजीगंज, गंगा नगर होते हुए नगर का पैदल भ्रमण किया। शहर कोतवाल ने माईक से अलाउंसमेंट कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। जो लोग सडकों पर घूम रहे थे उन्हे कडी चेतावनी देते हुए भगाया। साथ ही लालगेट पर क्षेत्राधिकारी नगर व शहर कोतवाल ने कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को मास्क भी वितरित किए है।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…