विश्व श्रमिक दिवस पर डाक्टर राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में फार्माशिष्ट स्टाफ, नर्स सहित सभी कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों ने…

विश्व श्रमिक दिवस पर डाक्टर राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में फार्माशिष्ट स्टाफ, नर्स सहित सभी कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों ने…

कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए दिन रात जूझ रहे चिकित्सक व चपेट में आने से हुई मौतों…

सहित ग्रसित लोगो के साथ-साथ काटे गये भत्तों को संज्ञान में लेते हुए कैंडिल जलाकर रोष व्यक्त किया है…

फर्रूखाबाद। विश्व श्रमिक दिवस पर डाक्टर राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में फार्माशिष्ट स्टाफ, नर्स सहित सभी कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों ने कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए दिन रात जूझ रहे चिकित्सक व चपेट में आने से हुई मौतों सहित ग्रसित लोगो के साथ-साथ काटे गये भत्तों को संज्ञान में लेते हुए कैंडिल जलाकर रोष व्यक्त किया है।
लोहिया अस्पताल मंे कैंडिल जलाकर रोष व्यक्त करते हुए डिप्लोमा फार्माशिष्ट एसोसिएशन के मंत्री जितेन्द्र ंिसंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लोगो को बचाने के लिए भगवान रूपी चिकित्सक कडी मेहनत कर अपनी जान जोखिम में डाल दिन रात एक कर रहे है। एक मोमबत्ती उनका समर्पित, दूसरी मोमबत्ती उन लोगो के लिए जलाई गई जो कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा गये। वहीं तीसरी मोमबत्ती उन लोगो के लिए जलाई गई जो वर्तमान समय में कोरोना वायरस की चपेट मे आए है और उनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही सभी ने डीए, सीसीए सहित अन्य भत्ते काटे जाने पर रोष भी व्यक्त किया है। बताया गया कि 01 जनवरी 2020 से लेकर 01 जुलाई 2021 तक के लिए भत्तों काट लिया गया है। सभी ने लोहिया अस्पताल की ओपीडी हाल में यह कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस दौरान फार्माशिष्ट अभिषेक शुक्ला, डिप्लोमा फार्माशिष्ट एसोसिएशन के मंत्री जितेन्द्र सिंह, डिप्लोमा फार्माशिष्ट एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, स्टाफ नर्स गरिमा सचान, फार्माशिष्ट सचिन द्विवेदी, अरूण कटियार, संजीव कुमार, सुधाकांत मिश्रा, सतेन्द्र, जावेद, सतीश प्रजापति, हरी श्याम सिंह, साइक्लोजिस्ट अमित सिसोधिया सहित सभी कर्मचारी व आवास विकास चैकी इंचार्ज विशेष कुमार व उनकी टीम के सिपाही मौजूद रहे

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…