राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व महाकाल सेवा समिति शमसाबाद के तत्वाधान में कोरोना वायरस से जूझ रहे…
लोगो की मदद करने के लिए आज लोहिया अस्पताल में दस लोगो ने रक्तदान किया…
फर्रूखाबाद। नोवेल कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व महाकाल सेवा समिति शमसाबाद के तत्वाधान में कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगो की मदद करने के लिए आज लोहिया अस्पताल में दस लोगो ने रक्तदान किया है।
रक्तदान करने वालों में नितिन शुक्ला, अतुल राजपूत, इन्द्रजीत यादव, मोहन, भूदेव सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इन लोगो का कहना है कि कोरोना वायरस से जंग लड रहे लोगांे की सहायता के लिए यह रक्तदान किया जा रहा है। वह जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करेगें। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर स्वस्ति बाजपेई, डाक्टर गौरव मिश्रा, परामर्शदाता पंकज कटियार, लैवटेक्नेशियन पुष्पेन्द्र, साइक्लोजिस्ट अमित सिसोधिया ने रक्तदान कर रहे लोगों का मनोबल बढाया। वहीं स्वस्ति बाजपेई ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में वह हरसंभव लोगो की मदद करने के लिए तैयार हैं अपनी जान की परवाह न करते हुए बखूबी अपने काम को अंजाम देगी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…