डीएम व एसपी ने कासगंज के शैल्टर होम, सहावर का क्वारेंटाइन सेन्टर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, दरियावगंज व अलीगंज बार्डर तथा भरगैन में सामुदायिक रसोई व गौषाला का किया निरीक्षण…
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुषील घुले ने शुक्रवार को कासगंज के शैल्टर होम, सहावर का क्वारेंटाइन सेन्टर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, दरियावगंज, अलीगंज बार्डर का भ्रमण करते हुये लाॅकडाउन व बैरीकेटिंग का निरीक्षण किया। भरगैन पहुंच कर पूरे कस्बे में भ्रमण कर लाॅक डाउन व सामुदायिक रसोई एवं गौषाला का भी बारीकी से निरीक्षण किया। ईओ कुलकमल सिंह को अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारेन्टाइन करने हेतु व्यवस्था करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पटियाली षिवकुमार सिंह, सीओ गवेन्द सिंह गौतम आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान लोगों से कहा कि अपने घरों पर ही अपने परिवार व बच्चों के साथ रहें, बाहर न निकलें। कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लाॅकडाउन का पूर्ण पालन करें। मास्क का अवष्य प्रयोग करें। सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें। गरीबों, असहायों को नियमित रूप से निःषुल्क भोजन के पैकेट वितरित किये जायें। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी दषा में भोजन से वंचित न रहे। उन्होंने सेनेटाइजेषन कराये जाने तथा बाहर से आये लोगों के लिये बनाये गये आश्रय स्थलों आदि की भी जानकारी प्राप्त
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…