कोरोना महामारी को देखते हुये दवा कंपनी ने बनाई सैनिटाइजर…..

कोरोना महामारी को देखते हुये दवा कंपनी ने बनाई सैनिटाइजर…..

कम्पनी ने निशुल्क सैनिटाइजर बांटने की मुहिम चलाई ……

सिद्धार्थ नगर। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर में जहां सावधानियां बरती जा रही हैं वहीं दवा कंपनी फार्मासिन्थ ने भी सफाई स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यों में लगे कर्मचारियों को सैनिटाइजर बांटने की एक अनोखी योजना बनाई है जिसके तहत सफाई स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यों में लगे कर्मचारियों को निशुल्क सैनिटाइजर बांटने की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसके तहत सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर की शीशियां बांटी जा रही हैं।इसी क्रम में पिछले दिनों फार्मासिन्थ कंपनी के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र पांडेय द्वारा जनपद में कई स्थानों पर सेनिटाइजर की शीशियां वितरित की गई हैं। जिनमें एमएम हॉस्पिटल उसका बाजार के डॉक्टर शमीम, डॉक्टर फाहिम, डॉक्टर के डी खान, डॉक्टर मतीउल्ला, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र उसका बाजार और यूनिक मेडिकल स्टोर्स पर निशुल्क सेनिटाइजर की शीशियां वितरित की गई। इसी क्रम में मुख्यालय स्थित डॉक्टर जावेद कमाल के वहां भी सेनेटाइजर की शीशियां दी गई जिसे रोगियों को निशुल्क वितरित किया गया। फार्मासिन्थ कम्पनी के प्रबंध निदेशक डा अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है कि डाक्टर्स, सफाई ,स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मचारी ही असल योद्धा हैं जो निडर होकर कोरोना वाईरस से लड़ाई में मैदान में डटे हुए हैं।

पत्रकार डाक्टर जावेद कमाल की रिपोर्ट…