*बगैर पास बाहरी लोगों की आमद पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के बाद, पुलिस महकमा हरकत में आ गया*

*बगैर पास बाहरी लोगों की आमद पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के बाद, पुलिस महकमा हरकत में आ गया*

*अमृतपुर/फर्रुखाबाद:-*। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा जनपद में बगैर पास बाहरी लोगों की आमद पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया। कप्तान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र के निर्देश पर आलाधिकारी खुद जनपद की सीमाओं की निगरानी कर रहे हैं।
डबरी स्थित रामगंगा पुल पर सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह ने कई घंटे यहां डटे रहकर आलाधिकारियों के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया। यहां बाहरी जनपदों से आने वाले लोगांे को सख्त हिदायत देकर लौटाया गया। सीओ ने साफ कहा कि लाॅक डाउन के दौरान जनपद की सीमाओं में कोई बगैर पास प्रवेश नहीं करेगा। यहां क्षेत्राधिकारी से तमाम लोगों ने बहस की जिस पर उनकी भृकुटि तन गई। उन्होंने कहा कि आलाधिकारियों के आदेश का अनुपालन कराना उनकी प्राथमिकता में है,इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं पता।
*संवाददाता राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट*