मौलाना गुल मोहम्मद खॉन रिज़वी ने माहे रमजान की मुबारक बाद देते हुए घरों में रहकर इबादत करने की अपील की…
श्रावस्ती / उत्तर प्रदेश : मौलाना गुल मोहम्मद खॉन रिज़वी द्वारा जनपद वासियों को माहे रमजान की मुबारकबाद दी गई तथा सभी जनपद वासियों से अपील की गई कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी लोग घरों में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इबादत करें व शासन-प्रशासन द्वारा बनाए गए के नियमों का पालन करें।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…