पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने कड़े शब्दों में कच्ची शराब के धंधे में लिप्त लोगों की कड़ी आलोचना की…
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने कड़े शब्दों में कच्ची शराब के धंधे में लिप्त लोगों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र संकट में है। प्रदेश सरकार ने अर्थव्यवस्था की चिन्ता के बाद भी मानवीय हितों को देखते हुए शराब की बिक्री पर रोक लगाई है। ऐसी स्थिति में जो लोग कच्ची शराब के धंधेे में लिप्त हैं वह निन्दा के पात्र हैं। ऐसे लोगों पर कड़ाई बरती जायेगी। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिये हैं कि इस प्रकार की सूचना मिलने पर दण्डात्मक कार्रवाई करें और दोषियों को कड़ी सजा दें।
यूथ इण्डिया से बातचीत में एसपी डाॅ. मिश्र ने जिले के लोगांे से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर निगरानी रखें। जागरूक नागरिक की तरह सतर्क रहकर पुलिस को सूचना दें। लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करायें
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…