मुख्यमंत्री पोर्टल पर खाना न मिलने की शिकायत में जांच करने पहुंचे लेखपाल व दरोगा के द्वारा मारपीट व अभद्रता करने की घटना…

मुख्यमंत्री पोर्टल पर खाना न मिलने की शिकायत में जांच करने पहुंचे लेखपाल व दरोगा के द्वारा मारपीट व अभद्रता करने की घटना…

फर्रूखाबाद। मुख्यमंत्री पोर्टल पर खाना न मिलने की शिकायत में जांच करने पहुंचे लेखपाल व दरोगा के द्वारा मारपीट व अभद्रता करने की घटना को जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर तहसीलदार को मुआयना करने भेजा।
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहला मांझगांव पश्चिम निवासी हिरदेश कुमार अपने पुत्र दीपक कुमार ;16द्ध के साथ रह रहे हैं। हिरदेश की आर्थिक स्थिति दयनीय है। जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया। भूख से परेशान युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर खाने की मांग की। जिसके बाद खाद्य सामग्री दे दी गयी। लेकिन हिरदेश के पास खाना बनाने के पर्याप्त साधन नही थे। दो दिन बाद दीपक के मोबाइल पर खाना मिलने की जानकारी ली गयी। युवक ने खाना मिलने से इंकार कर दिया। शुक्रवार देर शाम लेखपाल रोहित दीक्षित व दरोगा मोहन सिंह ने मौके पर पहुंच कर युवक जमकर हड़काया और युवक के तमाचा जड़ दिया, जेल भेजने की धमकी दी। मोहल्ले वालो के सामने हुई बेइज्जती से आहत युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक के आत्महत्या के प्रयास की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार भूपाल सिंह को मौके पर भेज पीड़ित परिवार को आवश्यक वस्तुये उपलब्ध कराने को कहा
लाल पीले दिखे लेखपाल
पीड़ित परिवार के साथ मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगने पर लेखपाल रोहित अवस्थी लाल पीले दिखाई पड़े। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद परिजनों व मोहल्ले बालों से जांच अधिकारी के सामने अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…