परिवहन निगम के एआरएम अंकुर विकास ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने पूरे स्टाफ का आज डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में थर्मल स्कैनिंग कराई…
फर्रूखाबाद। कोविड-19 की फैल रही वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम के एआरएम अंकुर विकास ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने पूरे स्टाफ का आज डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में थर्मल स्कैनिंग कराई है। स्टाफ के 60 लोगों का परीक्षण किया गया है।
एआरएम अंकुर विकास ने आज दो बसो में सभी कर्मचारियों व चालक व परिचालक को लोहिया अस्पताल भेजा। वह खुद भी अस्पताल पहुुंचे जहां उन्होेने अपना व अपने स्टाफ के 60 लोगो को परीक्षण कराया है। सबसे पहले सभी लोगांें को लोहिया अस्पताल की ओपीडी के बाहर लाइन में सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन करते हुए लगवाया गया। उसके बाद एक एक थर्मल स्कैनिंग के बाद चिकित्सक के कक्ष में पहुंचे जहां चिकित्सक ने उनका गहनता से परीक्षण किया है। एआरएम ने स्वयं अपना भी परीक्षण कराया है। जिन कर्मचारियों को दिक्कत लगी। उन्हे चिकित्सक ने दवा दी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…