43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर ने कोरोना वायरस महामारी मे सीमावर्ती जनता के बीच फल एवं सेनेटाइजर बाटा…

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर ने कोरोना वायरस महामारी मे सीमावर्ती जनता के बीच फल एवं सेनेटाइजर बाटा…

सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश।43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के द्वारा गोद लिए गये गॉव लालपुर में रहने वाले 150 लोगो को सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट मनोज कुमार द्वारा बल के ध्येय वाक्य “सेवा सुरक्षा बन्धुत्व” को चरितार्थ करते हुए साबुन, सेनेटाइजर व फलो का वितरण किया गया एवं लालपुर की जनता को यह भरोसा भी दिलाया गया कि किसी भी आपातकाल की स्थिति में भी 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सदैव उनके लिए तत्पर और तैयार है। वाहिनी के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में लोगों को जागरूक करके सामाजिक दूरी को अपनाना , आपसी मेलजोल को कम करना,अपने आस-पास साफ सफाई रखना एवं घर पर रह कर अपनी और अपने परिवार की देख रेख करें तथा प्रशासन के द्वारा जारी किये गए जनहित संदेशो का पालन करें जिससे कोरोना जैसी महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम में कार्यवाहक कमान्डेंट मनोज कुमार ने स्वयं गॉव जाकर इस कार्यक्रम को अपनी देखरेख में पूर्ण कराया। एवं कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रकार की जानकारिया ग्रामीणों के साथ साझा कर उन्हें पम्पलेट के द्वारा भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक कमान्डेंट सेवांग दोरजे, राकेश पटेल, संतोष कुमार, बीरेन्द्र यादव, सतीश व लोकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप-कमाडेंट मनोज कुमार ने बताया कि सीमा क्षेत्र की जनता को बल व अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनको हर सम्भव मदद के लिए बल का हर कर्मी निरन्तर प्रयासरत है।

पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…