पत्रकारों द्वारा नगर में राशन वितरण किया गया…

पत्रकारों द्वारा नगर में राशन वितरण किया गया…

जरवल बहराइच कोरोनो के लॉक डाउन के दौरान अब लोग परेशान होने लगे है।दिहाड़ी मजदूरी करके जीवनयापन करने वाले और अन्य प्रांतों से आये सेल्स मैन जो यही पर रहकर व्यवसाय करते थे। आज उनके खाने के लाले पड़े है।रखे पैसे समाप्त हो गया है।ऐसे लोगो को सरकार की निगाहे भी नही पड़ रही है।क्योंकि इनके पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही इस जिले के निवासी।
ऐसे मजबूर लोगो को चिन्हित कर मान्यता प्राप्त पत्रकार व संपादक डेली न्यूज़ इंडिया कुँवर दिवाकर सिंह ने जरवल कस्बा मीडिया हाउस के पत्रकार इसरार सिद्दीकी को निर्देशित करते हुए कहा कि जरवल नगर में मीडिया हाउस नेटवर्क के द्वारा राशन वितरण किया।हमीरपुर से आये व्यक्ति जो पानी पुरी की रेडी से रोज के विक्री के आधार पर ही उनका परिवार चलता था।साथ मे जो अति गरीब है। और कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी कोठियां तो बनी है लेकिन आज उनके पास कोई कारोबार नहीं रहा जोकि आज उनकी रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर पत्रकार इसरार सिद्दीकी के द्वारा राशन वितरण किये।इस समय लॉक डाउन होने के करण इनकी हालत बुरे दौर में पहुच गया है।ऐसे स्तिथि में पत्रकारों द्वारा किया गया मदद इनको थोड़ी राहत देगी।विदित हो कि इनके इस कार्य से लोगो के मन मे पत्रकारों के प्रति जो नकारात्मक सोच है।उस पर एक जोरदार तमाचा साबित हुआ।इनके इस कार्य का सराहना हर कोई कर रहा है।पत्रकार सिर्फ लेखनी में आगे नही है वह मानव सेवा में भी बढ़ चढ़ कर इस आपात काल मे हिस्सा ले रहे है।जो सराहनीय हैं। इसी कर्म में मौजूद अनिल सोनी पत्रकार दैनिक आज, (कैलाश नाथ राना पत्रकार), इसरार सिद्दीकी डेली न्यूज़ व परिधि समाचार तहसील संवाददाता, पत्रकार अशोक सोनी दैनिकभास्कर,सिपाही धर्मेंद्र सिंह, सिपाही जावेद अहमद, व मास्टर मोहम्मद आजाद मौजूद रहे।

पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…