सावधान: लाॅकडाउन में कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं साइबर जालसाज…..
बैंक खातेदार लोक-लुभावन इनाम के झांसे में न आएं, पर्सनल डिटेल शेयर न करें…
1800 और 1860 नंबर से आने वाली काॅल गलती से भी न उठाएं…
लखनऊ। एक ऐसा वक्त जब आप बाहर जाने से भी कतरा रहे हैं, उसी समय जालसाज आपके बैंक खाते में हाथ साफ करने की ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच फेक कॉल और मैसेज की भरमार होने लगी है। इसी खतरे को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।
साइबर चोर आपको लोक-लुभावन इनाम का झांसा देकर आपके एकांउट को खाली कर सकते हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेज कर उन नंबरों को बताया है, जिससे आपके पास ऐसे फ्राड कॉल आ सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एसएमएस में कहा है कि 1800 या 1860 से शुरू होने वाले नंबर से अगर आपके पास फोन जाए तो अपने क्रेडिट कार्ड की कोई भी डिटेल साझा न करें।
एसबीआई ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि कोरोना वायरस से संबंधित ई-मेल या सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देने से पहले चेक कर लें कि वह लिंक या पोस्ट ऑथेंटिक है या नहीं। इसके साथ ही किसी के साथ भी अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी की डिटेल शेयर न करें।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट , , ,