गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार…
कानपुर। दबौली में नगर निगम मार्केट में बनी एक राशन दुकान आज 12 बजे ही बन्द कर दी गई और कार्ड धारकों को वापस भेज दिया गया। साथ ही इस दुकान से प्रति यूनिट चार किलो चावल दिया गया हर कार्ड में प्रत्येक यूनिट से एक किलो राशन कम दिया गया।
दुकान पर कोई भी राशन विक्रेता का नाम आदि विवरण का कोई बोर्ड नहीं लगा है। बड़ी मुश्किल से इसका लाइसेंस संख्या 100, और दुकान का नाम लेबर डिपार्टमेंट ज्ञात हुआ है। इस दुकान के बाहर खड़े क्षेत्रीय निवासी राजू ने बताया कि खुलेआम कालाबाजारी चल रही है, कोई नियम का पालन ये कोटेदार नहीं करता है।
- हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…