कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद ग्रामीणों ने आने जाने पर लगाई रोक रास्ते को किया बंद…
कोविड-19 प्रधान प्रतिनिधि लाउडस्पीकर से सोशल डिस्टेंसिंग घर पर रहने के लिए कर रहे हैं अपील…
निगोहां/लखनऊ: विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र के नंटौली सहित सभी मजरों में गांव से कुछ ही दूरी पर बंछरावा में कोरोना वायरस के पॉजिटिव की खबर क्षेत्र में लगने से नंटौली के ग्रामीणों ने बंछरावा सुदौली मार्ग पर आने जाने वालों पर बैरी कैटिंग लगाकर रोक लगा दिया है , ग्रामीणों ने बताया कि मेरी ग्रामसभा से बंछरावा की दूरी महज़ आठ किलोमीटर है जो मार्ग बंछरावा से जुड़ता है , जहां सैकड़ों लोगों का इधर से आना जाना था। इसीलिए आने जाने वालों पर रोक लगाई गई है । वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सज्जन सिंह ने अपने निजी वाहन पर लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्राम वासियों को अपनें-अपने घरों में रहने , बिना कामकाज के दुकानों पर भीड़ न लगाने की अपील कर रहे है। साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग में सूचित करने की अपील की जा रही है। इस अभियान में नंटौली प्रधान प्रतिनिधि सज्जन सिंह द्वारा ग्रामीणों के लिए लगातार अपील की जा रही है। नंटौली प्रधान प्रतिनिधि सज्जन सिंह ने बताया कि हमारे गांव से कुछ ही दूरी पर कोरोना के पाज़िटिव की रिपोर्ट की सुचना क्षेत्र में है , जिसके चलते बुधवार को लाउड स्पीकर के माध्यम से ग्राम सभा के लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…