राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.चौ.अजित सिंह के हृदय में प्रदेश के किसानों की पीडा़ का आभास करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा.मसूद अहमद…
लखनऊ 20 अप्रैल। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.चौ.अजित सिंह के हृदय में प्रदेश के किसानों की पीडा़ का आभास करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा.मसूद अहमद ने पार्टी के समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे गाँव गाँव जाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने में अपना सक्रिय योगदान दें क्योंकि महामारी के प्रकोप के कारण किए गये लाक डाउन से बहुत से किसान अपनी रबी की फसल नहीं काट सके हैं।फलस्वरूप किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है।
डा.अहमद ने कहा कि लगभग दो माह से प्रदेश के किसानों को वर्षा, ओलावृष्टि जैसी दैवीय आपदाओं से किसानों का चैन समाप्त हो चुका है और जो थोड़ी फसल बची भी थी उसे किसान लाक डाउन के कारण अपने घर नहीं ला सका।बहुत से लघु और सीमान्त किसानों के लिए दो जून की रोटी के लाले पडे़ हैं।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से माँग करते हुए कहा है कि प्रदेश की दैवीय आपदा और महामारी के परिणामस्वरूप किसानों की आर्थिक दुर्दशा को देखते हुए उनके बिजली के बिलों के साथ साथ समस्त सरकारी देयों को माफ करने के आदेश सरकार द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को भेजे जाये ताकि किसानों को राहत मिल सके।। सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी प्रदेश प्रवक्ता
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,