परंपरागत रिटेल व्यापारियों को ई-कॉमर्स के प्लेटफार्म से जोड़कर…
विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के मुकाबले खड़ा करने की तैयारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने की…
राजधानी के व्यापारी ई-कॉमर्स कंपनियों से मुकाबले की तैयारी में जुटे…
लखनऊ: लॉक डाउन की अवधि में राजधानी लखनऊ की जनता को घर बैठे किराने का सामान मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शुरू की वेबसाइट।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के रिटेल किराना व्यापारियों एवं राजधानी की जनता के लिए लॉक डाउन की अवधि में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार किया ।लॉक डॉउन की अवधि में राजधानी में किराना व्यापारी सीधे-सीधे ग्राहकों को करेंगे होम डिलीवरी।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल , कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, ग्लोबल लिंकर, डिलीवरी कंपनी ने आपस में हाथ मिलाए।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने सोमवार को वेबसाइट जनता के लिए शुरू की
Kirana linker.in के नाम से वेबसाइट शुरू की।
शहर का नाम, पिन कोड, क्षेत्र का पिन कोड डालने से ग्राहकों को अपने आसपास के ई किराना स्टोर दिखेंगे तथा राजधानी की जनता घर बैठे बैठे अपनी जरूरत के सामान का ऑर्डर दे सकेंगे तथा होम डिलीवरी से समान पा सकेंगे
Imps,Google pay,neft,rtgs,paytm,
cash on delivery
किसी भी मोड से भुगतान करने की सुविधा जनता को मिलेगी
रिटेल व्यापारी भी दुकान पर बैठे बैठे डिस्ट्रीब्यूटर से खरीद सकेंगे समान , उनको भी दुकान पर ही होगी डिलीवरी
लॉक डाउन की अवधि के बाद सभी ट्रेड के व्यापारियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़कर व्यापारियों को बड़ी विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने लॉक डॉउन की अवधि में राजधानी की जनता को घर बैठे होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने तथा रिटेल किराना व्यापारियों को e-commerce का प्लेटफार्म देने का बीड़ा उठाया तथा रिटेल किराना व्यापारियों को ई-कॉमर्स से जोड़ने की मुहिम शुरू की तथा ई-कॉमर्स कंपनियों से भविष्य में प्रतिस्पर्धा करने की तैयारियां शुरू करते हुए अपने व्यापारियों को इसके लिए शिक्षित करने का अभियान शुरू किया
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन )संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, विश्व की प्रसिद्ध कंपनी ग्लोबल लिंकर एवं डिलीवरी कंपनी के तत्वाधान में राजधानी में kirana linker.in के नाम से ई कॉमर्स की वेबसाइट शुरू की जा रही है
इस वेबसाइट के माध्यम से राजधानी के निवासी अपने क्षेत्र का पिन कोड डालकर अपने आसपास के ई किराना स्टोर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा उनके लिंक पर, उनके स्टोर पर क्लिक करउन्हें अपने मनचाहे समान का आर्डर दे सकेंगे तथा होम डिलीवरी की सुविधा पा सकेंगे , तथा अपनी आवश्यकता अनुसार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल अब अपने व्यापारियों को ई-कॉमर्स के क्षेत्र में मजबूत करेगा तथा बड़ी बड़ी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के मुकाबले अपने रिटेल व्यापारियों को खड़ा करेगा उन्होंने बताया लॉक डाउन की अवधि में केवल किराना व्यापारी जोड़े गए हैं तथा लॉक डॉउन खुलने के बाद सभी ट्रेड के व्यापारियों को ई-कॉमर्स के प्लेटफार्म से आदर्श व्यापार मंडल जोड़ेगा उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में kirana linker .in वेबसाइट में राजधानी के 120 रिटेल किराना व्यापारी एवं 18 डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ चुके हैं जो राजधानी की जनता को लॉक डाउन की अवधि में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया प्रथम चरण में लखनऊ, प्रयाग राज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर शहर में यह शुरू की जा रही है
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा अब आदर्श व्यापार मंडल एक तरफ बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों का विरोध करेगा दूसरी तरफ भारत भारत के सभी ट्रेड के रिटेल व्यापारियों को e-commerce क्षेत्र में लाकर उन्हें मजबूत करेगा तथा बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों के मुकाबले खड़ा करेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…