कोरोना लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, तेजी के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त गंवाई…

कोरोना लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, तेजी के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त गंवाई…

कोरोना की वजह से लॉकडाउन के बीच सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 468 अंकों की तेजी के साथ 32,056 पर खुला था, लेकिन इसके थोड़ी ही देर में बाजार की तेजी गायब होने लगी. एक समय (9.39 बजे) तो सेंसेक्स 34 अंक की गिरावट तक चला गया.बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।

सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी कारोबार 123 अंक की तेजी के साथ 9,390.20 पर खुला था।हालांकि बाद में इसकी भी तेजी बरकरार नहीं रह पाई. सुबह 9.58 तक निफ्टी सिर्फ 7.5 अंकों की तेजी के साथ 9,274.30 पर कारोबार कर रहा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…