शासकीय कार्य के लिए आवश्यक कार्मिकों को ही कार्यालय में बुलाया जाये-डीएम…
इटावा– सभी विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष व समूह क तथा ख के सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित रहेगें। कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस मेें समूह ग व घ के यथावश्यक 33 प्रतिशत तक के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था के लिए विभागध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष द्वारा आवश्यकता का निर्धारण करते हुए रोस्टर बनाया जाये। अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों का रोस्टर इस प्रकार बनाये कि कर्मी अलटरनेट दिवस में कार्यालय आये परन्तु इससे शासकीय कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, शासकीय कार्य हेतु आवश्यक कार्मिकों को ही कार्यालय में बुलाया जाये। कार्यालय की कार्यावधि में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखा जायें।
यह निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने विकास भवन के सभागार में आयेाजित कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में सरकारी कार्यालयों को 20 अप्रैल से खोले जाने के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, अग्निशमन, आकस्मिक सेवायें, आपदा प्रबन्धन, कारागार, नगर निकाय द्वारा बिना किसी प्रतिबन्ध से यथावत अपने कार्यो को संपादित किया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षेां, विभागाध्यक्षों को निर्देषित किया कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय से बाहर नहीं रहेगा, जो अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर बाहर चले गये उन्हें मोबाइल से मैसेज भेजकर तत्काल बुलाया जाये, सभी कर्मचारी मुख्यालय पर ही निवास करेगें। उन्होने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों को खोले जाने के संबंध में शासन सरकार द्वारा निर्देश निर्गत किये गये है कि सभी कार्यालय प्रतिदिन समय से खोले जायें, कार्यालयो में भीड-भाड़ इकट्ठा न की जाये सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सरकारी कार्य निपटायें जाये तथा आमजन का कार्यलय परिसर में प्रवेष वर्जित रहेगा। उन्होने कहा कि आन लाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाये, ग्रामीण क्षेत्रों में काॅमन सर्विस सेन्टर, जनसेवा केन्द्र खोलने की अनुमति सषर्त प्रदान की गयी है, मनरेगा येाजना के अन्र्तगत सोषल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाये। कृषि, सब्जी, पशुपालन से संबंधित, माल, आवश्यक वस्तुओं के यातायात लोडिंग, अनलोडिंग आदि की अनुमन्यता रहेगी। डीएम ने कहा कि रोस्टर के अनुसार घर से कार्य संपादित कर रहे कार्मिक इस अविध में अपने मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक साधानों के माध्यम से कार्यालय के सम्पर्क मे रहेगें उन्हें आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कार्मिक जो प्राणि उद्यान के संचालन व प्रबन्धन, पौधशालायों, वन्य जीव, जंगलों में अग्निरोधी उपायोेें या सिंचाई के कार्याे तथा पेट्रोलिंग व आवश्यक वाहन सेवाओं से जुड़े है वे अपने कार्यो का संपादन करेगें रहेंगे। बैठक में सीडीओ राजा गणपति आर., एडीएम जीपी श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीएमओ डा. एनएस तोमर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…