सहजयोग परिवार उत्तराखंड द्वारा एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…

सहजयोग परिवार उत्तराखंड द्वारा एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…

पावनी बसेड़ा,सहत्राक्ष व सिद्धि कला प्रतियोगिता में प्रथम…

रामनगर/उत्तराखंड: कोरोना वायरस के चलते लोग डाउन में बाल युवा शक्ति की क्रियात्मक व रचनात्मक कार्य शक्ति बढ़ाने हेतु, सहजयोग परिवार उत्तराखंड द्वारा एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के सभी सहजयोग ध्यान केंद्र के दर्जनों बाल कलाकारों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग 4 से 6 वर्ष में हरिद्वार की सहत्राक्ष, रुड़की की सौम्या, रामनगर की अनिस्का द्वितीय वर्ग 7 से 10 वर्ष में हरिद्वार की सिद्धि, देहरादून के प्रभव,बागेश्वर की वैश्णवी कर्नाटक तथा तृतीय वर्ग 11 से 13 वर्ष में बाजपुर की पावनी बसेड़ा हरिद्वार की अंशिका राजपूत, हरिद्वार की नित्या क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।
विजेताओं को सहजयोग उत्तराखंड ट्रस्ट द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में स्टेट बाल शक्ति कोऑर्डिनेटर कंचन व निर्णायक में हल्द्वानी के मनोज त्रिपाठी का योगदान रहा। सहजयोग नेशनल ट्रस्टी जगपाल सिंह व स्टेट कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र बसेड़ा ने विजेता बाल शक्ति को बधाई दी है।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…