लॉक डॉउन की अवधि में ई कॉमर्स की कंपनियों को केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की ही अनुमति दी जाए…
सभी प्रकार की वस्तुओं की बिक्री की अनुमति देना उचित नहीं :संजय गुप्ता…
आदर्श व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार से ई commerce कंपनियों को दी गई अनुमति को वापस लेने की मांग की…
आपदा के समय सेनानी की तरह काम करने वाले व्यापारियों के लिए निराशा पूर्ण है यह निर्णय: संजय गुप्ता…
लखनऊ: लॉक डॉउन की अवधि में जब पूरे देश के बाजार बंद है ,ऐसे में ई कॉमर्स कंपनियों को बिक्री की अनुमति देने से परंपरागत व्यापारियों मे राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश एव देश के व्यापारियों में अत्यधिक नाराजगी भर गई है।
आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा आपदा के इस समय आवश्यक वस्तु की आपूर्ति में देश का परंपरागत व्यापारी जीजान से अपनी जान को जोखिम में डालकर लगा है तथा पूरे देश का व्यापारी समाज अपने संसाधनों से सभी की सेवा करने में लगा है।
एक और देश के परंपरागत व्यापारियों के ऊपर किराए, बैंक के ब्याज,कर्मचारियों के तनख्वा, विद्युत कनेक्शन के फिक्स चार्ज के खर्चों का बोझ लदा हुआ है तथा आमदनी बंद है ,देश का व्यापारी समाज सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद कर रहा है ,दूसरी और सरकार इन व्यापारियों की चिंता ना करते हुए ई कॉमर्स कंपनियों को अनुमति दे रही है ,यह उचित नहीं है
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने केंद्र सरकार से ई कॉमर्स कंपनियों को दी गई अनुमति वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा ई कॉमर्स कंपनियां लॉक डॉउन की अवधि में केवल आवश्यक वस्तु की सप्लाई करें इससे परंपरागत व्यापारियों को कोई एतराज नहीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…