*डीएम, एसएसपी ने कस्बा में लाकडाउन का लिया जायजा…*
*इटावा/उत्तर प्रदेश:* – जसवंतनगर लॉकडाउन की स्थिति देखने के लिए में डीएम जेबी सिंह व एसएसपी आकाश तोमर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले कोरोना से निबटने और लॉकडाउन की स्थिति के बारे में डीएम व एसएसपी ने उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व पालिका ईओ रामेंद्र सिंह यादव व पुलिस अधिकारियों से जायजा लिया साथ ही वहां लॉकडाउन की स्थिति देखी। लेकिन हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में दुबके दिखाई दिए।
इसके साथ ही डीएम ने निर्देश देकर कहा कि यह भी देखने की कोई व्यक्ति या दुकानदार शासन द्वारा दिए गए रेट लिस्ट के मुताबिक सामान दे रहा है या नहीं। कहीं अवैध रूप से वसूली तो नहीं हो रही। वहीं लॉकडाउन के दौरान किसानों को अपनी कृषि उपज लाने व बेचने में कोई परेशानी नही होना चाहिए। मण्डी में उपज ला रहे किसानों को किसी प्रकार रोका नहीं जाना चाहिए। कृषि यंत्र, कटिंग मशीन, थ्रेशर आदि को लाने ले जाने में न रोक जाय। इसके साथ ही डीएम ने एसडीएम से कहा कि कहीं कोई भूखा व्यक्ति ना रहे। इसके अलावा लोगों को समुचित राशन मिले। इसकी व्यवस्था को भी सुनिश्चित करें। किसी को भी लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी को निर्देश देकर कहा कि लॉकडाउन का पूर्ण तरीके से पालन कराएं। मगर लोगों की परिस्थिति देखते हुए उन्हें परेशान नहीं किया जाए। तहसीलदार रामानुज, सीओ उत्तम सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
*पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…*