*देश आपदा से जूझ रहा है,ऐसे में जन प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी…*

*देश आपदा से जूझ रहा है,ऐसे में जन प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी…*

*अपने फर्ज को बदस्तूर निभाकर नित नये आयाम स्थापित कर रहे है…*

*पुलिस ने ससुरालीजनो को मौके पर बुलाकर दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी..*


*फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:* । देश आपदा से जूझ रहा है। ऐसे में जन प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी अपने फर्ज को बदस्तूर निभाकर नित नये आयाम स्थापित कर रहे है। ससुरालीजनों द्वारा धिक्कारकर घर से बाहर की गई महिला ने जब आपबीती सुनाई तो उसे न केवल ससम्मान भरपेट भोजन कराया बल्कि मानवता की सच्ची मिशाल पेश कर पुलिस ने ससुरालीजनो को मौके पर बुलाकर दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी। पीडिता ने रो रोकर योगी सरकार के खुलकर जयकारे लगाये कहा कि इस दौर में भी ऐसे साहब है यह आज देखने को साक्षात मिल गया।
स्पेशल फ्लू कैंप से जन सेवा को डटे भाजपा नेता डा. विकास शर्मा बीती दोपहर 03 बजे वापस आ रहे थे उसी दौरान उन्होने देखा कि एक युवती नंगे पैर बदहवासी हालत में स्टेशन रोड पर रोती लडखडाती जा रही है। तो दोनो लोगो ने उसे रोककर पूंछा तो वह रो रोकर मदद की गुहार लगाने लगी। बोली कि उसकी ससुराल कोवताली क्षेत्र के चरन नगला में है। ससुराल के लोग उसे आये दिन परेशान करते है।आज भी झगडा कर उसे पैदल ही मायके खुडनाखार जाने को मजबूर कर दिया। उसकी फरियाद सुन डा. शर्मा और कानूनगो सतेन्द्र कटियार ने महिला को थाने चलने को कहा और वहां पहुंच ड्यूटी पर तैनात एसआई अंकुश रावत को पूरा प्रकरण बताया कि चूंकि पीडिता सुबह से भूखी प्यासी थी। एसआई ने मानवता अपनाते हुए उसे पहले भरपेट भोजन कराया। तत्काल चीता मोबाइल भेज ससुरालीजनो को थाने में बुलवाकर जमकर फटकार लगाई। कहा कि सूबे की सरकार महिला शक्ति को मातृ शक्ति मानती हैं तुम्हे शर्म नही आती घर की लक्ष्मी को इस तरह घर से निकाल दिया। इतने में कोतवाल डा. विनय प्रकाश राय भी आ गये। उन्होने देश आपदा से जूझ रहा है। पुलिस और भाजपा नेता व कानूनगो ने पीडिता को ससुरालीजनो के साथ उसे ससुराल भेजा।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…*