कासगंज मैं लॉक डाउन के दौरान आरएसएस सेवकों ने जरूरतमंदों को चाय व बिस्कुट वितरण किया…

कासगंज मैं लॉक डाउन के दौरान आरएसएस सेवकों ने जरूरतमंदों को चाय व बिस्कुट वितरण किया…

उत्तर प्रदेश कासगंज। आरएसएस के स्वंय सेवकों ने आपातकाल की घड़ी में गरीब व असहाय परिवारों को जरूरत के अनुसार चाय व बिस्कुट वितरण कराया है इस कार्य में सेवकों ने आपसी सहयोग करके रुपया एकत्रित करने के बाद मौहल्लों में बसे गरीब परिवारों की सूची तैयार करने के उपरांत सभी के घर-घर जाकर पैकेट भिजवाने का सराहनीय कार्य किया है।

कासगंज में चल रहे आरएसएस के संघ ने कोरोन वायरस के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कराए गए लाकडाउन के चलते स्वंय सेवको ने अपने संघ के सदस्यों द्वारा मौहल्लो में गरीब व असहाय लोगों की सूची तैयार करा कर घर-घर चाय व भोजन पहॅचाने का नेक कार्य किया इस अवसर पर दीपक खड़गवंशी मनोज सोलंकी सुनील जिला विद्यार्थी प्रमुख अवनीश ऋषिओम आर्येन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…