करोना योद्धा (पुलिस)अपने परिवार वालों से दूर रहकर कर रहे हैं लोगों की रक्षा…
इस वक्त देश व समाज की सुरक्षा करना मेरा परम कर्तव्य है-थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल जरवलरोड…
हमेशा देश व समाज की सुरक्षा के लिए तैयार पुलिस प्रशासन का काफी योगदान रहा हैं,
वही इस वक्त देश में चल रही करोना की इस भयंकर महामारी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह जी जान लगाकर लोगों की कर रही हैं सुरक्षा।करोना योद्धा कांस्टेबल सतवीर ने लोगों से अपील की आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहे मैं आपकी सुरक्षा में पूरी तरह मुस्तैद रहूंगा।
मैं हमेशा देश व समाज के लिए सदैव तत्पर हूं और रहूंगा- अभय सिंह चौकी प्रभारी
वही जरवलरोड इलाहाबाद ग्रामीण बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल कांस्टेबल अनीता यादव कंचन चौधरी संजू ने भी इस करोना की भयंकर महामारी में लोगों के सुरक्षा में लगी हुई दिखी।
पत्रकार-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…