कासगंज लॉक डाउन के दौरान घरों में रहकर ही मनाएं शब-ए-बरात, चेयरमैन कमांडो चांद अली…

कासगंज लॉक डाउन के दौरान घरों में रहकर ही मनाएं शब-ए-बरात, चेयरमैन कमांडो चांद अली…

अमापुर शब ए बरात को लेकर की बैठक, घर पर इबादत कर कोरोना को हराएं…

उत्तर प्रदेश। अमांपुर कस्बे में शब ए बरात के संबंध में चेयरमैन कमांडो चांद अली, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया ने मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ एम एन हीरो मोटर्स पर आयोजित बैठक में सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। चेयरमैन चांद अली ने शब ए बरात के दौरान लाॅकडाउन उल्लंघन नही करने व घरों में रहकर ही त्यौहार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन लोगों की हिफाजत के लिए लगाया गया है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया ने कहा कि शब ए बरात परंपरागत तरीके से नही नही मनाया जाएगा। लाॅकडाउन का पालन करें। लाॅकडाउन के चलते घरों से निकलना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। मस्जिदों के इमामों ने भी लोगों से घर में रहकर पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान। चेयरमैन चांद अली, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, कस्बा ईचार्ज ओमबाबू, विनोद शंकर, शाही इमाम मौलाना जाफरूदीन, इमाम मुफीजुद्दीन, निजामुद्दीन सैफी, जाहिद अली, जलील खां, अरबाज खान, शाहरुख खान, रियाज खान, चंदू खान, शाबिर अली, इस्लाम अली, आदि मौजूद रहे।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…