एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण…
राधा स्वामी में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में राहगीरों के ठहरने की उचित व्यवस्था…
मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रही है इसी क्रम में आज दिन मंगलवार को उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज स्थित राधा स्वामी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए उसके बाद उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज के खुजौली गांव पहुंचकर राशन की दुकान का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न संबंधित जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कोई भी पात्र राशन से वंचित न रहने पाए राशन लेने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर होना चाहिए सरकार द्वारा राशन वितरण प्रणाली के तहत जरूरतमंद लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है उप जिला अधिकारी द्वारा समय-समय पर जांच की जा रही है अभी हाल ही में दो राशन की दुकानों पर गड़बड़ी मिलने पर निलंबन की संस्तुति जा चुकी है ।
अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…