कोरोना वायरस की वजह से हुए लाॅक डाउन के 14 वें दिन सांसद मुकेश राजपूत ने यहां कस्बा में पहुंचकर जरूरतमंदो को खाद्यन सामग्री मुहैया कराई है…
फर्रूखाबाद। यहां पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत ने एचपी गैस एजेन्सी की मालिक श्रीमती मोनिका गुप्ता, राजेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज, सेक्टर अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा , युवा मोर्चा महामंत्री विकाश बाबू शाक्य, मंडल उपाध्यक्ष आदेश राठौर, नीरज महाजन, कैंप प्रबंधक अधिकारी लाल श्रीवास्तव, गौरव भारद्वाज, पवन दीक्षित, मुरारी गुप्ता, आबिद अली, अल्प संख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित शाक्य, अनुपम गुप्ता अनू, संगम श्रीवास्तव, डा. विवेक चतुर्वेदी के साथ मिलकर कस्बे के रहने वाले बालक राम शर्मा , श्रीमती शकुंतला जाटव, श्रीमती वंदना जाटव, पिंकू वाथम, राममूर्ति शाक्य, कृपा शंकर शर्मा, श्रीमती रजनी राजपूत, श्रीमती सुनीता राठौर, श्रीमती आशा श्रीवास्तव , श्रीमती शीला देवी कठेरिया, पप्पू खांन, श्रीमी सोनी ठाकुर, श्रीमती सरोज ठाकुर, श्रीमती दुर्गा देवी, मनीषा गुप्ता, भोली गुप्ता, राधा वाथम, शब्बू वाथम, रामानंद चक आदि लोगांे को खाद्यान सामग्री वितरित की है। इस मौके पर सांसद श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से पूरा विश्व कराह उठा है। ऐसे में इससे बचाने के लिए प्रधानमंत्रंी ने 21 दिन का लाॅक डाउन किया है। इस लाॅक डाउन में तमाम लोग परेशान हुए है। ऐसी स्थिति में सभी को चाहिए कि वह जरूरतमंदांे की यथा संभव मदद करे
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…