प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा उज्ज्वला योजना के तहत सरकार द्वारा डाले गये पैसों को निकालने के लिए बैंकों के बाहर सुबह से ही भीड़ उमड़ी…

प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा उज्ज्वला योजना के तहत सरकार द्वारा डाले गये पैसों को निकालने के लिए बैंकों के बाहर सुबह से ही भीड़ उमड़ी…

फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा उज्ज्वला योजना के तहत सरकार द्वारा डाले गये पैसों को निकालने के लिए बैंकों के बाहर सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है। हालांकि जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बीते दिवस जहां लोगांे को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की हिदायत दी थी वहीं बैंक प्रबंधकों को भी कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद भी कोई असर दिखाई नहीं पड़ा।
सेंट्रल जेल के पास स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा पर सुबह से ही महिलाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यह सभी एक दूसरे से चिपक कर खड़ी हुई थीं। इनमें कोरोना वायरस का जरा भी भय नजर नहीं आया। पैसे लेने के लिए वह झुण्ड बनाकर बैंक के बाहर खड़ी नजर आयीं। लोगों ने समझाने का भी प्रयास किया लेकिन उनकी समझ में कुछ भी नहीं आया। नतीजा यह हुआ कि सभी जस की तस खड़ी रहीं।
हालांकि बैंक की ओर से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। चूना डालकर गोले भी नहीं बनवाये गये। इसी तरह थाना शमसाबाद क्षेत्र स्थित ग्रामीण बैंक किसरोली के बाहर भी महिलाओं की भीड़ उमड़ी लेकिन यहां पहुंचे पुलिस के जवानों ने बैंक कर्मचारियों से कहकर चूना डलवाया और उन्होंने महिलाओं को फासले से खड़ा किया। वहीं शहर क्षेत्र की भी कई बैंकों में सुबह से पैसा निकालने के लिए भीड़ लगी रही। हालांकि नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य और सीओ सिटी मन्नीलाल गौड बैंकों में पहुंचे और लोगांे को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की हिदायत दी।
कमालगंज प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा स्थित ग्रामीण बैंक के बाहर सुबह 6 बजे से ही महिला उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। यहां भी महिलायें मनमाने तरीके से खड़ी और बैठी नजर आईं। सोशल डिस्टेंसिंग का यहां भी अनुपालन नहीं किया गया। जबकि बीते दिवस जिलाधिका

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…