अनिल कुमार मिश्र ने बैंकों का औचक निरीक्षण किया…
फर्रुखाबाद। जिलाधिारी मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बैंकों का औचक निरीक्षण किया। गार्ड से उलझ रहे दम्पत्ति को पुलिस को सौंपने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग न करवाने वाले बैंक प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई है।
डीएम व एसपी ने कोतवाल अजय नारायण के साथ पहले कोआॅपरेटिव बैंक का निरीक्षण किया उसके बाद पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंचे वहां सोशल डिस्टंेसिंग करने के लिए तैनात गार्ड ने जब कहा तो थाना क्षेत्र के गांव महरूपुर रावी निवासी आदेश पुत्र सूरजपाल गिहार और उसकी पत्नी रूबी गार्ड से उलझने लगे। तब तक अलाधिकारी मौके पर पहुंच गये जिस पर गार्ड ने पूरी बात डीएम तथा एसपी को बताई तो उन्होंने तत्काल दोनों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए। जिस पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद दोनों अधिकारी आर्यावर्त ग्रामीण बैंक खुदागंज में पहुंचे वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं मिला जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधक विजय सिंह को बुलाकर डांट पिलाते हुए कहा कि यदि पुनरावृत्ति हुई तो उनके विरू( मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यहां से पहुंच कर बार्डर का निरीक्षण किया वहां दरोगा उदयवीर सिंह मुस्तैदी से तैनात मिले।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…