खुद की जान जोखम में डालकर दूसरों की जान बचाने वाला फायरमैन पुलिस अधिकारी…
पीलीभीत के थाना जहानाबाद में प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने आज फिर घर के गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाकर यह सावित कर दिया की मनीराम पुलिस के असली फायरमैन है। इससे पहले बर्ष 2019 में तहसील व थाना अमरिया में प्रभारी निरीक्षक रहे मनीराम सिंह ने भौनीके पास डस्टर में लगी आग से चार युवकों को बचाया था इसके साथ ग्राम घुंधरी व कस्वे के दो घरों में लगी गैस सिलेंडरों में आग लगाकर सभी लोगों को सुरक्षित बचाने की मिसाल पेश की थी जिसके लिये उन्हे पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया था। मौजूदा समय में पीलीभीत के थाना जहानाबाद में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत मनीराम सिंह ने अपने थाना क्षेत्र के ग्राम बरातबोझ आज एक घर के गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाकर फायरमैन की भूमिका निभाई इस कार्य से थाना प्रभारी की क्षेत्र में काफी चर्चा है।
पत्रकार सदर सैफी की रिपोर्ट….