कोविड-19 की भयावह स्थिति को भांप लाॅक डाउन के दौर से गुजर रहे…
देश के बाशिन्दों की चिन्ता में युवा शक्ति कहीं पीछे नहीं…
फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:। कोविड-19 की भयावह स्थिति को भांप लाॅक डाउन के दौर से गुजर रहे देश के बाशिन्दों की चिन्ता में युवा शक्ति कहीं पीछे नहीं है। सिटी अस्पताल की ओर से चलाई जा रही मुहिम के आज तीसरे दिन मालिक डाॅ. पीयूष गंगवार, राजपूताना गु्रप के प्रमुख संदीप राठौर, युवा भाजपा नेता शंकर सिंह, शक्ति सिंह, अनूप सिंह राठौर रच्छू ने जिले के ग्रामीण अंचलों में खुद के द्वारा बनाए गए लंच पैकेटों को गांव-गांव जाकर वितरित किया। ग्रामीण लोगांे से उनकी कुशलक्षेम ली और उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
युवा समाजसेवियों का यह दल तड़के 6 बजे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हाथों से गरीबों के इस निवाले को तैयार करता है। इसके बाद अपनी निजी गाड़ियों द्वारा तैयार भोजन को पैकिंग कर गांव-गांव जरूरतमंदों के द्वार पहुंचाने जाता है। राजपूताना गु्रप ने समाज की सेवा के लिए जहां अपने घर के युवा तुर्क संदीप राठौर को समाज की सेवा के लिए समर्पित किया है तो सिटी हाॅस्पिटल के मालिक डाॅ. पीयूष गंगवार, युवा भाजपा नेता शंकर सिंह, शक्ति सिंह अपने घरों तक नहीं पहुंचे और लगातार समाज सेवा के जज्बे को लेकर राष्ट्र की सेवा में डटे हुए हैं।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…