खंड विकास अधिकारी तथा पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन ने वितरित किया राशन सामग्री…
मोहनलालगंज/ लखनऊ: एक तरफ जहां देश में फैले कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत को सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है , जिसके चलते असहायों व गरीब तबके एवं जरूरतमंदों के जीवन में काफी कठिनाई आ रही हैं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा तर लोग रोज कमाते थे । रोज खाते थे ऐसे में इन दिनों उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विकास खंड के परवर पश्चिम गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य के के सिंह द्वारा खाद्य सामग्री बांटी गई। खाद्य राशन सामग्री पाकर गरीब व असहायों के चेहरों पर खुशी झलक पड़ी। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन के पश्चात से पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन मोहनलालगंज अपनी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ गरीब वर्ग के लोग जो दिहाड़ी मजदूर है रोज कमाने खाने वालों को खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने का काम लगातार कर रहे हैं। इसी क्रम में सरोजनी नगर विकासखंड के परवर पश्चिम ग्राम प्रधान के के सिंह द्वारा गांव के गरीब वर्ग के लोगों को राशन व भोजन वितरित किया। राशन वितरण के दौरान खंड विकास अधिकारी सरोजनी नगर अजीत कुमार सिंह, एडीओ पंचायत कौशल कुमार, उपनिरीक्षक मुन्नालाल ,उप निरीक्षक सचिन कुमार के साथ ही पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष,राजेंश सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष धीरेंद्र बहादुर सिंह पंडित उमेश शर्मा महामंत्री राजेश मिश्रा, संयुक्त मंत्री हिमांशु सिंह कोषाध्यक्ष अनुराग तिवारी, महासचिव अवनीश पांडे जय शरण तिवारी पंकज द्विवेदी धीरज तिवारी रमाकांत मिश्रा राहुल सिंह यादव सतगुरु प्रसाद उपस्थित रहे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…