*सीनियर डाॅक्टर प्रशांत श्रीवास्तव एमडी फिजीशियन ने यूथ इंडिया से लाइफ लाइन हाॅस्पिटल में वार्ता की…*
*उन्होंने बताया कोरोना का खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है जो लोग बुजुर्ग है 60 साल के ऊपर के है…*
*फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:* । जिले के सीनियर डाॅक्टर प्रशांत श्रीवास्तव एमडी फिजीशियन ने यूथ इंडिया से लाइफ लाइन हाॅस्पिटल में वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि वह व उनका पूरा स्टाफ इस वक्त लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के उपाय बताने में लगे हुए हैं लाइफ लाइन हाॅस्पिटल में पूरे स्टाफ के साथ सीनियर डाॅक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने यूथ इंडिया को बताया कि वह सभी जिले वासियों को कोरोना से सतर्क रहने व बचाओ के उपाय बता रहे हैं और जो सोशल डिस्टेंसिंग है उसके बारे में भी लोगों को समझा रहे है।फर्रुखाबाद में लोग डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव व उनके स्टाफ के द्वारा बताए गए बचाओ को भी कर रहे हैं सीनियर डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने यूथ इंडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के बचाव में सबसे पहले तो कोरोना नाम ही इसका बचाव है जैसे कि कोरोना ; सी द्धसे शुरू होता है सी से क्लीन योर हैंड्स इसका मतलब है की थोड़ी थोड़ी देर में आपको अपने हाथ धोते रहना है ; ओद्ध से आॅफ फ्राॅम गैदरिंग भीड़-भाड़ से बचाव करना है जितना आप भीड़भाड़ से दूर रहेंगे उतना कोरोना से आपका बचाव होगा ; आरद्ध से रेस योर इम्यूनिटी अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है कोरोना से लड़ने के लिए हम सभी को हरी सब्जियां व फल फ्रूट अधिक मात्रा में खाने चाहिए विटामिन सी वाले फल का ज्यादा उपयोग करना चाहिए उसके बाद ;एनद्ध से नो टू हैंडसेट किसी से भी हाथ नहीं मिलाना है अपने आपको सामने वाले से दूर रखना है और नमस्ते से ही काम चलाएं आखरी में ;ओद्ध से अवेयरनेस किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आए किसी अफवाह पर ध्यान न दें कोरोना बीमारी का कोई इलाज नहीं है इसका बचाव खुद करना है लोगों से दूर रहना है और सतर्क रहें स्वच्छ रहें डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने ये भी बताया कि कोरोना का खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है जो लोग बुजुर्ग है 60 साल के ऊपर के हैं।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…*