*आबकारी विभाग ने शहर पुलिस की मदद से गिहार बस्ती लकूला में छापेमारी की…*

*आबकारी विभाग ने शहर पुलिस की मदद से गिहार बस्ती लकूला में छापेमारी की…*

*भारी मात्रा में लहन बरामद, वहीं पुलिस ने कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये…*


*फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:*। आबकारी विभाग ने शहर पुलिस की मदद से गिहार बस्ती लकूला में छापेमारी की। जहां उन्हे भारी मात्रा में लहन बरामद हुई। जिसे नष्ट कर दिया गया। वहीं पुलिस ने कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये आदेशो का पालन करते हुए आबकारी विभाग ने आज गिहार बस्ती लकूला में छापेमारी की। आबकारी निरीक्षक सदर नीरज तिवारी , कायमगंज के शरद कुमार व अमृतपुर के संजय गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ आज गिहार बस्ती लकूला में दबिश दी। जहां उन्हे पियक्कड दिखाई दिये पुलिस को देख शराबी भाग खडे हुए। जब पुलिस ने घरो में जाकर तलाशी ली तो लहन व कच्ची शराब बरामद हुईं इतना ही नही नालियो केे अंदर पीपे दबाकर रखे गये थे जिसमें भारी मात्रा मे ंलहन भरी हुई। पुलिस ने लहन को नष्ट कर दिया और कच्ची को कब्जे में लिया है उनकी इस छापेमारी से गिहार बस्ती में हडकंप मच गया। आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि 200 किलो ग्राम लहन नष्ट की गई है और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई हैं उन्होने यह भी बताया कि लाॅक डाउन के चलते जो लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे है। उन्हे पकड़ने के लिये उनकी टीम ताबडतोड दविशे दे रही है।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…*