प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने शुरू किया निःशुल्क पूड़ी-सब्जी बैंक…
गरीबों के घर-घर पहुंची पूड़ी सब्जी,प्रशासन ने पार्टी की पहल को सराहा…
लखनऊ।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ला उर्फ बीनू ने गरीबों के लिए रामनवमी के उपलक्ष्य में लॉक डाउन समय तक के लिए निःशुल्क पूड़ी सब्जी बैंक की शुरुआत की है।
प्रसपा लोहिया के प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ला बीनू ने रामनवमी के उपलक्ष्य में अपने निवास प्रकाश नगर,बेगरिया खेड़ा,दुबग्गा,काकोरी पर गुरुवार से निःशुल्क पूड़ी सब्जी बैंक की शुरुआत की।जिसका शुभारंभ ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव ने करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है।जिससे इस लॉक डाउन के समय हर गरीब को भोजन मिल सकेगा।इसमें सभी क्षेत्र वासियों को बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए।विनीत शुक्ला बीनू ने बताया कि घर पर ही दो प्रकार की सब्जी और पूड़ी बनवाकर वितरण कराया जा रहा।हर गरीब के घर-घर 11 से 21 पूड़ी का पैकेट कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है।साथ ही प्रशासन के सहयोग से भी पूड़ी सब्जी को जरूरत मन्द लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।इसमें स्थानी पुलिस,तहसील प्रशासन,नगर निगम,नगर पंचायत प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में वितरण कराया जायेगा।जिससे हर जरूरत मन्द लोगों को भरपूर भोजन उपलब्ध हो सके और हर गरीब पेट भर खाना खा सके।गुरुवार को पूड़ी बैंक का शुभारम्भ होने के बाद विनीत शुक्ला बीनू के बड़े भाई प्रकाश शुक्ला ने भगवान राम और शनिदेव को भोग लगाने के बाद पूड़ी सब्जी का क्षेत्र में वितरण शुरू कराया गया।बीनू ने बताया कि दुबग्गा और काकोरी,ठाकुरगंज क्षेत्र में लॉक डाउन समय तक बराबर इसी तरह प्रशासन के सहयोग से लगातार पूड़ी सब्जी का वितरण कराया जायेगा।गरुवार को पूड़ी सब्जी बैंक द्वारा लगभग 1600 लन्च पैकेट बनवाकर वितरण किया गया।गुरुवार को इस कार्य मे कल्पना शुक्ला,शिवम कश्यप,शिवम कनौजिया,वीरेन्द्र साहू,गौरीशंकर गुप्ता,क्षत्रीलाल रावत,विजय यादव, अनिल,संजय,आशीष,विजेंद्र सिंह,अनमोल सिंह,श्रवण यादव,सर्वेश शुक्ला,लालजी गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता,चौधरी मुलतान सिंह यादव,पप्पी,पप्पू,पवन दीक्षित,देवेंद्र सिंह,कृष्णा,गजोधर मिश्रा,रमेश सिंह आदि ने वितरण में सहयोग किया।राजस्व निरीक्षक काकोरी अनवार अलीम ने पूड़ी सब्जी बैंक का पहुंच कर निरीक्षण किया।तहसीलदार सदर और उपजिलाधिकारी सदर ने प्रसपा द्वारा उठाए गये इस कदम की प्रसंशा की।साथ ही प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने गरीबों के लिए निःशुल्क पूड़ी सब्जी बैंक शुरू करने पर विनीत शुक्ला बीनू को फोन पर बधाई देते हुए इस कार्य मे उनका पूरा सहयोग करने के लिए पार्टी नेताओं से अपील की।
पत्रकार ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…