शीतला अष्टमी के अवसर पर भव्य सुन्दरकाण्ड का पाठ व भजन संध्या का आयोजन हुआ…

शीतला अष्टमी के अवसर पर भव्य सुन्दरकाण्ड का पाठ व भजन संध्या का आयोजन हुआ…

व कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दी गई…

सीतापुर- सिधौली स्थानीय कस्बे के मो0 नरोत्तम नगर दक्षिणी में संजय शुक्ला के द्वारा सुंदरकांड शीतला अष्टमी (होली के आठो) के अवसर पर भव्य सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया वीर पवन पुत्र का भव्य दरबार तन्मय शुक्ला व श्रेया शुक्ला के द्वारा सजाया गया उसके बाद आचार्य गिरजा मिश्र एवं सोनू मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण यजमान आलोक शुक्ल के द्वारा वीर बजरंग बली का पूजन अर्चन सम्पन्न कराया गया। उसके बाद मंगल ग्रुप सिधौली के विपिन मिश्र,अनिल श्रीवास्तव,गिरजा मिश्र,संजय शुक्ला,रिंकू कौशल,जाग्रत मिश्र,अभिनव मिश्र,राहुल रामऔतार के द्वारा बहुत ही सुंदर सुन्दरकाण्ड प्रारंभ किया गया । और वही सुंदरकांड के समापन के बाद अभिनव मिश्र के द्वारा बहुत ही सुंदर भजन सुनिये विनय हुनमत अब हम सुनाने वाले….. उसके बाद रिंकू कौशल व जाग्रत मिश्र के द्वारा श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में….. वही सोनू मिश्र जी के द्वारा बाबा तू मेरा सहारा है …..गिरजा मिश्र के द्वारा…… दुनिया चले न हनुमान के बिना आदि और कई होली गीत गा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । उसके बाद बाबा के दरबार मे गुलाल और अमीर की होली भी खेली गई कार्यक्रम के समापन पर एन्टी क्राइम corrption टीम के उप प्रभारी जाग्रत मिश्र सिधौली ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए गए और कहा नासै रोग हरे सब पीरा जपत निरन्तर हनुमत बीरा….. । इस अवसर पर संगीत शुक्ला, आलोक शुक्ल,रोहित, ललित, रवि,सम्राट,पूजा,निशी, आराध्या, कुसुम,मोहिनी,दिव्या, सहित समस्त मानस प्रेमी मौजूद रहे ।कार्यक्रम समापन व आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया ।

जाग्रत मिश्रा की रिपोर्ट…