जाम से वाहन चालक सहित रहवासी हो रहे परेशान…

जाम से वाहन चालक सहित रहवासी हो रहे परेशान…

रहवासियों व वाहन चालकों ने की बाईपास की मांग…

कानड़ नगर के मध्य से शाजापुर से नलखेड़ा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग निकला है या मार्ग पहले खराब और छोटा था लेकिन उक्त मार्ग मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा शाजापुर से नलखेड़ा तक टूलेन बनाया गया मार्ग टू लाइन होते ही इस मार्ग पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है जिसमें कान और नगर के मध्य से निकले मार्ग पर नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के यहां से राजवाड़ा मोहल्ले तक मार्ग इतना संकरा है कि दो बड़े वाहन तो दूर दो छोटी छोटी गाड़ियां भी एक साथ नहीं निकल सकती है हालात यह है कि बोरखेड़ी जोड़ के यहां से दो घुमावदार मोड़ है घुमावदार मोड़ की आकृति एस जैसी है इस मोड़ पर बड़ी गाड़ी और ट्राले कंटेनर आधी घूम नहीं पाते इस कारण आए दिन जाम लगता है कहीं बार तो हालात यहां तक हो जाते हैं कि बड़े वाहन चालक की गाड़ियां आसपास बने मकानों से टकरा जाती है इससे कहीं बार विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है रहवासियों व वाहन चालकों ने बायपास की मांग की है मंगलवार के दिन शाम उक्त मार्ग के आलम यहां रहे की संकरी जगह में दो ट्राले आमने सामने से आ जाने की वजह से 2 घंटे तक मार्ग बंद रहा जाम की स्थिति इस तरह निर्मित हो गई की पैदल चलने वाले भी मार्ग पर नहीं कर सकता था स्थानीय लोगों के परिश्रम व मेहनत से दो से ढाई घंटे में एक ट्राले को पीछे ले जाकर जैसे तैसे मार्ग चालू करवाया गया तब जाकर कहीं रह वासियों ने चैन की सांस ली

शाजापुर नलखेड़ा को जोड़ने वाला मार्ग टू लाइन बन जाने के कारण और नलखेड़ा स्थित विश्व सिद्धि शांतिपीठ मां बगलामुखी मंदिर होने की वजह से वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है वाहनों का दबाव अधिक हो जाने की वजह से सारंगपुर दरवाजा और बोरखेड़ी जोड़ कर संकड़ संकरी होने व साथ ही दो मोड़ होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिस से निजात पाने के लिए रहवासियों ने उक्त मार्ग को बाईपास निकालने की मांग की है

बाईपास बने तो लोगों को राहत मिले
किराना व्यापारी राम बाबू परिहार ने बताया कि कल शाम करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही पैदल निकलने वाले हमारे दुकान के ऊपर से होकर निकल रहे थे ऐसे में हमारा व्यापार खराब हो रहा है

होटल व्यवसाई अरविंद बिजापारी ने बताया शंकरा रोड और मोड होने की वजह से यहां जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है
—————————————-
गृहिणी मधु बिजापारी ने बताया बोरखेड़ी जोड़ पर दो मोड होने से हादसे की आशंका बनी रहती है घर के बाहर बच्चे खेलते रहते हर वक्त उनका ध्यान रखना पड़ता है बायपास बन जाना चाहिए
——––——————————
नलखेड़ा रोड पर जाम की स्थिति की सूचना रहवासियों द्वारा प्राप्त हुई है संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उक्त मार्ग की समस्या का हल निकाला जाएगा
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओमप्रकाश नागर कानड़

गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…