रबी विपणन वर्ष 2020-21 हेतु गेहूँ क्रय नीति जारी- एक अप्रैल से होगी गेहूँ खरीद…
– 55 लाख मी0 टन गेहूँ क्रय का लक्ष्य…
लखनऊः 17 मार्च । उ0प्र0 खाद्य एवं रसद विभाग ने रबी विपणन वर्ष 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेंहूँ क्रय की व्यवस्था हेतु गेहूँ क्रय नीति जारी की है। गेहूँ की खरीद 01 अप्रैल, 2020 से प्रारम्भ होगी।
इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग की प्रमुख सचिव, निवेदिता शुक्ला वर्मा की ओर से आवश्यक आदेश दिनांक 16 मार्च 2020 को जारी किये गये हैं। आदेश के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराये जाने हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुन्तल के आधार पर गेहूँ की खरीद किसानों से एफ.सी.आई. तथा राज्य सरकार की विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा किया जायेगा। प्रदेश के लिए राज्य सरकार द्वारा 55 लाख मी0 टन गेंहूँ का कार्यकारी लक्ष्य रखा गया है। कृषकों को मूल्य समर्थन योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से केन्द्रों पर गेंहूँ की आवक होने पर निर्धारित कार्यकारी लक्ष्य से अधिक गेंहूँ भी क्रय किया जा सकेगा।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,