देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 137 हुई, महाराष्ट्र में सभी सरकारी दफ्तर बंद…
कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से अब तक देशभर में 3 मौते हो चुकी हैं और लगभग 137 लोग इस संक्रमण से पीड़ित हैं. क्या घर, क्या बाजार, क्या मंदिर, क्या स्कूल-कॉलेज, क्या रेलवे स्टेशन और क्या एयरपोर्ट लेकर देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. एहतियात के चलते कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी साझा करना अनिवार्य कर दिया गया है. एयरपोर्ट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर खास सतर्कता बरती जा रही है. वहीं कई शहरों में मॉल और सिनेमाघरों तक को बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते हुई पहली मौत के बाद राज्य सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों को एक सप्ताह तक बंद करने का ऐलान किया है.
दिल्ली
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने दिल्ली में लाल किला, कुतब मीनार समेत सभी मोन्यूमेंट और म्यूजियम बंद कर दिया है. जिसमें दिल्ली के 173 स्मारक शामिल है. इसके अलावा पूरे देश के 3691 ऐतिहासिक स्मारकों को बंद कर दिया है.
उत्तर प्रदेश
कोरोना वायरस का इफेक्ट अब धीरे-धीरे पूरे भारत मे देखा जा रहा है .एएसआई के अधीन आने वाले सभी स्मारकों को बंद कर दिया गया है. आगरा में 21 से 23 मार्च तक ताजमहल परिसर में होने वाले शाहजहां के उर्स को भी कैंसिल कर दिया है. ये पहला मौका है जब उर्स कैंसिल हुआ हो.
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,